एक सिक्के को तीन बार उछाला गया है। निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए

$A:$ कोई चित्त प्रकट नहीं होता है',

$B:$ 'तथ्यत: एक चित्त प्रकट होता है' और

$C :$ कम से कम दो चित्त प्रकट होते हैं।

क्या यह परस्पर अपवर्जी और निःशेष घटनाओं का समुच्चय है ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

The sample space of the experiment is

$S =\{ HHH ,\, HHT ,\, HTH$ , $THH ,\, HTT , THT$, $TTH, \,TTT\}$

and $A=\{ TTT \}$,  $B =\{ HTT , \,THT, \, TTH \}$, $C =\{ HHT \,, HTH ,\, THH , \,HHH \}$

Now

$A \cup B \cup C =$ $\{ TTT , \, H T T , \, T H T $,  $T T H , \, H H T $,  $H T H , \, T H H , \, H H H \} \, = S$

Therefore, $A, \,B$ and $C$ are exhaustive events.

Also, $A \cap B=\phi, A \cap C=\phi$ and $B \cap C=\phi$

Therefore, the events are pair-wise disjoint, i.e., they are mutually exclusive.

Hence, $A,\, B$ and $C$ form a set of mutually exclusive and exhaustive events.

Similar Questions

दो पाँसों को फेंका जाता है। दोनों संख्याओं का योग अभाज्य संख्या प्राप्त होने की प्रायिकता है

दो पाँसे फेंके जाते हैं। यदि पहला $5$ प्रदर्शित करता है तो दोनों पर प्राप्त संख्याओं का योग $8$ या $8$ से ज्यादा आने की प्रायिकता है

दो पांसों को एक साथ फेंकने पर योग $3$ या $5$ या $11$ आने की प्रायिकता है

$52$ ताशों की एक गड्डी से दो ताश निकाले जाते हैं। निकाले गये ताशों में कम से कम एक इक्का  होने की प्रायिकता है

दो घटनाओं $A$ व $B$ की प्रायिकतायें क्रमश: $0.25$ व $0.50$ हैं। दोनों के एक साथ घटित होने की प्रायिकता $0.14$ हैं, तो न तो $A$ और न $B$ के घटने की प्रायिकता है

  • [IIT 1980]