किसी पात्र में ${100^o}C$ पर गर्म पानी भरा हुआ है। यदि इसका तापक्रम ${80^o}C$ होने में ${T_1}$ समय लगता है तथा ${80^o}C$ से ${60^o}C$ होने में ${T_2}$ समय लगता है, तब

  • A

    ${T_1} = {T_2}$

  • B

    ${T_1} > {T_2}$

  • C

    ${T_1} < {T_2}$

  • D

    None

Similar Questions

एक ही पदार्थ के बने एवं समान आयतन के एक गोले एवं घन को समान ताप तक गर्म करने के बाद इन्हें एक ही परिवेश में ठंडा होने दिया जाता है। उत्सर्जित ऊष्मा विकिरणों का अनुपात हो

दो ऐसी गरम वस्तुएँ ${B_1}$ और ${B_2}$ जिनका ताप क्रमश: ${100^o}C$ और ${80^o}C$,$t = 0$ पर है, मान लीजिए वातावरण का ताप ${40^o}C$है। $t = 0$ पर इन दो वस्तुओं के क्रमानुसार शीतलन दर ${R_1}$एवं ${R_2}$ का अनुपात होगा

 एक वस्तु का प्रारभिक ताप $80°C$ है | यह विकिरण उत्सर्जित कर ठण्डी होती है | $5$ मिनिट में इसका ताप गिरकर $64°C$ और 10 मिनिट में $52°C$ हो जाता है | तब आस -पास का ताप   ...... $^oC$ है 

एक पिण्ड $61^{\circ} C$ से $59^{\circ} C$ तक ठंडा होने में $4\, min$ का समय लेता हैं। यदि परिवेश का ताप $30^{\circ} C$ है तो पिण्ड को $51^{\circ} C$ से $49^{\circ} C$ तक ठंडा होने में समय लगेगा। ($min$ में)

  • [JEE MAIN 2021]

ताँबे का एक ठोस घनाकृति पिंड, जिसकी भुजा की लम्बाई $1$ सेमी है, एक निर्वातित पात्र में लटकाये जाने पर उस ठोस का ताप ${100^o}C$ से ${99^o}C$ तक घटने में $100$ सैकण्ड का समय लगता है। एक दूसरा ताँबे का ठोस घन पिंड जिसकी भुजा की लम्बाई $2$ सेमी है, और जिसके पृष्ठों का स्वरूप पहले पिंड के समान है, उसी प्रकार लटकाया जाता है। इस पिंड का ताप ${100^o}C$ से ${99^o}C$ तक घटने में लगने वाले समय का मान लगभग...... $\sec$ होगा