- Home
- Standard 11
- Physics
4-2.Friction
medium
एक संवाहक पट्टा $2\, m / s$ की स्थिर चाल से घूर्णन कर (घूम) रहा है। एक बक्से को इसके ऊपर धीरे से रखा जाता है। इन दोनों के बीच घर्षण गुणांक $\mu=0.5$ है। तो पट्टे पर विराम अवस्था में आने से पहले पट्टे के सापेक्ष बक्से के द्वारा तय की गई दूरी $g$ का मान $10 \,ms ^{-2}$, लेते हुए होगी ...............$m$
A
$0.4 $
B
$1.2 $
C
$0.6$
D
$0$
(AIPMT-2011)
Solution
$\begin{array}{l}
\,\,\,\,\,\,\,\,Force\,of\,friction,\,f = \mu mg\\
\therefore \,\,a = \frac{f}{m} = \frac{{\mu mg}}{m} = \mu g = 0.5 \times 10 = 5\,m{s^{ – 2}}\\
{\rm{Using}}\,{v^2} – {u^2} = 2as\\
\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,{0^2} – {2^2} = 2\left( { – 5} \right) \times S \Rightarrow S = \,0.4\,m
\end{array}$
Standard 11
Physics