- Home
- Standard 11
- Physics
9-1.Fluid Mechanics
medium
किसी स्प्रिंग के एक सिरे पर कार्क बांधकर इसे जल से भरे पात्र में डुबोया जाता है। स्प्रिंग के दूसरे सिरे को पात्र के आधार से जोडा गया है इस पात्र को ऐसी लिफ्ट में रखा गया है जो किसी त्वरण से नीचे की ओर आ रही है। स्प्रिंग की लम्बाई
A
बढे़गी
B
घटेगी
C
अपरिवर्तित रहेगी
D
जानकारी अपर्याप्त है
Solution

कॉर्क का घनत्व $= d$, जल का घनत्व $= r$
कॉर्क पर ऊपर की ओर परिणामी बल $ = V(\rho – d)\,g$
इसके कारण स्प्रिंग में प्रसार होता है। यदि लिफ्ट a त्वरण से नीचे की ओर जा रही है, तब कॉर्क पर ऊपर की ओर लगने वाला परिणामी बल $ = V(\rho – d)(g – a)$ जो कि प्रारंभिक मान से कम है, अत: स्प्रिंग में प्रसार घट जायेगा।
Standard 11
Physics