$18\, km / h$ की चाल से समतल सड़क पर गतिमान कोई साइकिल सवार बिना चाल को कम किए $3\, m$ त्रिज्या का तीव्र वर्तुल मोड़ लेता है । टायरों तथा सड़क के बीच स्थेतिक घर्षण गुणांक $0.1$ है । क्या साइकिल सवार मोड़ लेते समय फिसल कर गिर जाएगा ?
On an unbanked road, frictional force alone can provide the centripetal force needed to keep the cyclist moving on a circular turn without slipping. If the speed is too large, or if the turn is too sharp (i.e. of too small a radius) or both, the frictional force is not sufficient to provide the necessary centripetal force, and the cyclist slips. The condition for the cyclist not to slip is given by Equation
$v^{2} \leq \mu_{s} R g$
Now, $R=3 \,m g=9.8 \,m s ^{-2}, \mu_{s}=0.1 .$ That $1\, s$
$\mu_{s} R g=2.94\, m ^{2}\, s ^{-2}, v=18 \,km / h =5 \,ms ^{-1} $
$i.e.\;\;v^{2}=25 \,m ^{2} \,s ^{-2} .$ The condition is not obeyed. The cyclist will slip while taking the circular turn.
$2 \,kg$ द्रव्यमान का एक गुटका क्षैतिज तल पर रखा है। स्थैतिक घर्षण गुणांक $0.4$ है। यदि $2.5\,\,N$ का एक बल $F$ चित्रानुसार गुटके पर लगाया जाए तो तल व गुटके के मध्य घर्षण बल ........ $N$ होगा
$1000 \,kg$ द्रव्यमान का एक सैनिक वाहन $10 \,m/s$ के वेग से गतिमान है और इस पर इंजिन द्वारा आगे की दिशा में $1000\, N$ का बल एवं घर्षण के कारण $500 \,N$ का अवमंदक बल कार्यरत् है। $10 \,sec$ पश्चात इसका वेग ........... $m/s$ होगा
कोई बॉक्स रेलगाड़ी के फर्श पर स्थिर रखा है । यदि बॉक्स तथा रेलगाड़ी के फशी के बीच स्थैतिक, घर्षण गुणांक $0.15$ है, तो रेलगाड़ी का वह अधिकतम त्वरण ज्ञात कीजिए जो बॉक्स को रेलगाड़ी के फर्श पर स्थिर रखने के लिए आवश्यक है ।
मीना एक सपाट सड़क पर साइकिल चलाते समय आगे वाले ब्रेक लगाती है. वह बल जो उसकी साइकिल को धीमा कर देती है, कहाँ से मिलता है?
$m$ द्रव्यमान की एक वस्तु क्षैतिज सतह पर रखी है। वस्तु तथा सतह के बीच घर्षण गुणांक का मान $\mu .$ है। यदि द्रव्यमान को चित्र में दर्शाए अनुसार खींचा जाए, तब वस्तु तथा सतह के बीच सीमान्त घर्षण का मान होगा