- Home
- Standard 11
- Physics
10-2.Transmission of Heat
medium
एक बेलनाकार छड़ जिसका एक सिरा भाप कक्ष में एवं दूसरा बर्फ में रखने पर $0.1$ ग्राम बर्फ प्रति सैकण्ड पिघलती है। यदि दूसरी छड़ जिसकी लम्बाई पहली की आधी एवं त्रिज्या दुगनी हो उपयोग में लायी जाए, जिसकी ऊष्मा चालकता पहली छड़ की $\frac{1}{4}$ गुनी है, तब बर्फ पिघलने की दर ग्राम/सैकण्ड में होगी
A
$3.2$
B
$1.6$
C
$0.2$
D
$0.1$
Solution
$\frac{Q}{t} = \frac{{KA\Delta \theta }}{l}$
$\Rightarrow \frac{{mL}}{t}$ $ = \frac{{K(\pi {r^2})\Delta \theta }}{l}$
$\Rightarrow$ बर्फ पिघलने की दर $\left( {\frac{m}{t}} \right) \propto \frac{{K{r^2}}}{l}$
दूसरी छड़ के लिए $K$ $⇒$ एक चौथाई , $r$ $⇒$ दोगुनी एवं लम्बाई आधी है इसलिए बर्फ पिघलने की दर दोगुनी हो जाएगी अर्थात् ${\left( {\frac{m}{t}} \right)_2} = 2\,{\left( {\frac{m}{t}} \right)_1} = 2 \times 0.1 = 0.2\,gm/sec$
Standard 11
Physics