एक पासा फेंका जाता है। निम्नलिखित घटनाओं की प्रायिकता ज्ञात कीजिए

छ : से बड़ी संख्या प्रकट होना

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

The sample space of the given experiment is given by 

$S=\{1,2,3,4,5,6\}$

Let $D$ be the event of the occurrence of a number greater than $6.$

Accordingly, $D=\overset{\lower0.5em\hbox{$\smash{\scriptscriptstyle\frown}$}}{I}$

$\therefore P(D)=\frac{\text { Number of outcomes favourable to } D}{\text { Total number of possible outcomes }}=\frac{n(D)}{n(S)}=\frac{0}{6}=0$

Similar Questions

$7$ पर्चियों पर $1$ से $7$ तक संख्यायें लिखी हैं इनमें से एक-एक करके तीन पर्चियाँ निकाली जाती हैं तो निकाली गयी किसी भी पर्ची पर कम से कम संख्या $5$ हो, इसकी प्रायिकता है

दो पाँसों की एक फेंक में कुल योग $7$ या $9$ प्राप्त करने की प्रायिकता है

एक थैले में $30$ गेंदें हैं जिनको $1$ से $30$ संख्या दी गयी है। एक गेंद को यादृच्छिक रूप से निकालने पर गेंद की संख्या $5$ या $7$ का गुणक होने की प्रायिकता होगी

छुटियों में वीना ने चार शहरों $A , B , C$ और $D$ की यादृच्छया क्रम में यात्रा की। क्या प्रायिकता है कि उसने

$A$ की सबसे पहले और $B$ की सबसे अंत में यात्रा की ?

किसी अध्यापक के द्वारा अघोषित टेस्ट लिये जाने की प्रायिकता $1/5$ है। यदि कोई विद्यार्थी  दो बार अनुपस्थित रहता है, तो विद्याथि के कम से कम एक टेस्ट छूट जाने की प्रायिकता होगी