- Home
- Standard 12
- Physics
13.Nuclei
medium
एक ताजा निर्मित रेडियोसक्रिय नमूने से जिसकी अर्द्धआयु $1$ घण्टा है, प्राप्त विकिरण उचित सुरक्षित सीमा से $128$ गुना तीव्र है। वह समय ......घण्टे होगा, जिसके पश्चात् इस नमूने का सुरक्षा से उपयोग किया जा सकता है,
A
$14$
B
$7$
C
$128$
D
$256$
Solution
(b) $\frac{N}{{{N_0}}} = {\left( {\frac{1}{2}} \right)^n}$
$\Rightarrow \frac{1}{{128}} = {\left( {\frac{1}{2}} \right)^7}$
$= {\left( {\frac{1}{2}} \right)^n} \Rightarrow n = 7.$
Standard 12
Physics