एक गैस $\gamma  = 1.5$ को अपने प्रारम्भिक आयतन के एक चौथाई तक अचानक संपीडित किया जाता है। अन्तिम एवं प्रारम्भिक दाब का अनुपात होगा

  • A

    $1:16$

  • B

    $1:8$

  • C

    $1:4$

  • D

    $8:1$

Similar Questions

दिये गये चित्र में चार प्रक्रम, समआयतनिक, समदाबीय, समतापीय तथा रूद्धोष्म, दिखाये गये हैं। इन ग्राफों का इसी क्रम में सही निर्दिष्टीकरण होगा।

  • [JEE MAIN 2019]

किसी प्रक्रम में $dW$ किया गया कार्य तथा $dU$ आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन है। किस प्रक्रम के लिए $dW + dU = 0$ सत्य है

किसी एक परमाणुक गैस का दाब $P_{1}$ और आयतन $V_{1}$ है। इसको रूद्धोष्म रूप से प्रारंभिक आयतन के $1 / 8$ तक संपीडित किया जाता है, गैस का अंतिम दाब ........ $P_1$ होगा

  • [AIPMT 2010]

सूची$-I$ को सूची$-II$ के साथ मिलाइए।

सूची$-I$ सूची$-II$
$(a)$ समतापीय $(i)$ नियत दाब
$(b)$ समआयतनिक $(ii)$ नियत ताप
$(c)$ रुद्धोष्म $(iii)$ नियत आयतन
$(d)$ समदाबी $(iv)$ ऊष्मा नियत रहती है

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2021]

$5$ मोल (mole) एकपरमाणुक तथा $1$ मोल दृढ़ द्विपरमाणुक आदर्श गैस के मिश्रण का आरंभ में दाब $P _0$, आयतन $V _0$ और तापमान $T _0$ है। यदि गैस के मिश्रण को रूद्धोष्म (adiabatic) प्रक्रम से इतना संपीडित किया जाता है कि आयतन $V _0 / 4$ हो जाए तब निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/कौनसे सही है( हैं) ?

(दिया है, $2^{1.2}=2.3 ; 2^{3.2}=9.2 ; R$ गैस नियतांक है)

$(1)$ संपीडन के पश्चात अंतिम दाब $9 P _0$ और $10 P _0$ के बीच है।

$(2)$ संपीडन के बाद गैस की औसत गतिज ऊर्जा का मान $18 RT _0$ और $19 RT$ के बीच है।

$(3)$ प्रक्रम में किया गया कार्य $| W |=13 RT _0$ है।

$(4)$ गैस के मिश्रण का रूद्धोष्म नियतांक $1.6$ है।

  • [IIT 2019]