एक आदर्श गैस इन्जिन एक कार्नो चक्र में ${227^o}C$ एवं ${127^o}C$ ताप के बीच कार्यरत है। यह उच्चताप पर $6 × 10^4 \,J$ ऊष्मा अवशोषित करता है। ऊष्मा की वह मात्रा, जो कार्य में परिवर्तित हो जाती है, होगी
$4.8 \times {10^4}\,J$
$3.5 \times {10^4}\,J$
$1.6 \times {10^4}\,J$
$1.2 \times {10^4}\,J$
कोई ऊष्मागतिक निकाय आरेख में दर्शाये गये अनुसार चक्रिय प्रक्रम $ABCDA$ पर चलता है। निकाय द्वारा इस चक्र में किया गया कार्य होगा
प्रारम्भिक एवं अंतिम अवस्था समान होने पर बढ़ते हुये कार्य के लिये कौनसा कथन सत्य है
किसी आदर्श एक परमाणुक गैस को $PV$ चक्र $ABCDA$ से होकर गुजारा जाता है। चक्र में किया गया कार्य है
एक रुद्धोष्म प्रक्रम में गैस का दाब उसके निरपेक्ष ताप के घन के अनुक्रमानुपाती है। गैस के लिए अनुपात ${C_p}/{C_v}$ होगा
किस गैस में सर्वाधिक आंतरिक ऊर्जा होती है