एक खोखला तॉबे का गोला $S$ एवं एक तॉबे का खोखला घन $C$ , दोनों की दीवारें बहुत पतली, एवं इनके क्षेत्रफल समान हैं। दोनों में $90°C$ पर जल भरा हुआ है, एवं दोनों को एक ही परिवेश में ठंडा होने दिया जाता है। निम्न में से कौनसा ग्राफ दोनों के शीतलन को सही अभिव्यक्त करता है
दो ऐसी गरम वस्तुएँ ${B_1}$ और ${B_2}$ जिनका ताप क्रमश: ${100^o}C$ और ${80^o}C$,$t = 0$ पर है, मान लीजिए वातावरण का ताप ${40^o}C$है। $t = 0$ पर इन दो वस्तुओं के क्रमानुसार शीतलन दर ${R_1}$एवं ${R_2}$ का अनुपात होगा
$10$ मिनिट में किसी वस्तु का ताप ${50^o}C$ से ${40^o}C$ तक गिर जाता हैं। यदि वातावरण का ताप ${20^o}C$हो तो अगले $10$ मिनिट पश्चात वस्तु का ताप ........ $^oC$ होगा
चाय का कप पहले $ 1$ मिनट में $ 80°$ सैन्टीग्रेड से $60°$ सैन्टीग्रेड तक ठण्डा होता है जबकि परिवेश का तापमान $30°$ सैन्टीग्रेड है। $60°$ सैन्टीग्रेड से $50°$ सैन्टीग्रेड तक ठण्डा होने में लगने वाला समय ........ $\sec$ होगा
जल की कुछ मात्रा को $70^{\circ} C$ से $60^{\circ} C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट तथा $60^{\circ} C$ से $54^{\circ} C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट लगते हैं, तो जल के आसपास ( परिवेश) का ताप .........$^oC$ होगा
एक केन को $0°C$ ताप पर रेफ्रीजरेटर से बाहर निकाला गया है। वायुमण्डल का ताप $25°C$ है। यदि $0°C$ से $5°C$ तक गर्म होने में लगा समय $t1$ एवं $10°C$ से $15°C$ तक गर्म होने में लगा समय $t2$ हो, तब