- Home
- Standard 12
- Physics
8.Electromagnetic waves
medium
एक लेसर किरण पुंज को अपने तरंगदैध्र्य के वर्ग के बराबर क्षेत्रफल पर फोकस किया जा सकता है। यदि एक $He-Ne$ लेसर के द्वारा $1\,mW$ की दर से ऊर्जा प्रेषित की जाती है एवं इसका तरंगदैध्र्य $632.8 \,nm$ है, तो फोकस की गयी किरण पुंज की तीव्रता होगी
A
$1.5 \times {10^{13}}\,W/{m^2}$
B
$2.5 \times {10^9}\,W/{m^2}$
C
$3.5 \times {10^{17}}\,W/{m^2}$
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Solution
(b) वह क्षेत्रफल जिससे तरंग की ऊर्जा प्रवाहित होती है
$ = \,(6.328 \times {10^{ – 7}}) = 4 \times {10^{ – 13}}{m^2}$
$I = \frac{P}{A} = \frac{{{{10}^{ – 3}}}}{{4 \times {{10}^{ – 13}}}} = 2.5 \times {10^9}\,W/{m^2}$
Standard 12
Physics