एक लेसर किरण पुंज को अपने तरंगदैध्र्य के वर्ग के बराबर क्षेत्रफल पर फोकस किया जा सकता है। यदि एक $He-Ne$  लेसर के द्वारा $1\,mW$ की दर से ऊर्जा प्रेषित की जाती है एवं इसका तरंगदैध्र्य $632.8 \,nm$ है, तो फोकस की गयी किरण पुंज की तीव्रता होगी

  • A

    $1.5 \times {10^{13}}\,W/{m^2}$

  • B

    $2.5 \times {10^9}\,W/{m^2}$

  • C

    $3.5 \times {10^{17}}\,W/{m^2}$

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

कोई समतल विधुतचुम्बकीय तरंग जो $y$-दिशा के अनुदिश संचरण कर रही है, के विधुत क्षेत्र $(\overrightarrow{ E })$ और चुम्बकीय क्षेत्र $(\overrightarrow{ B })$ घटकों का युग्म निम्न लिखित हो सकता है:

  • [JEE MAIN 2021]

व्योम में चल रही वैद्युत-चुम्बकीय तरंग के लिए सही विकल्प चुनिए।

  • [JEE MAIN 2016]

एक विघुत चुम्बकीय तरंग का निर्वात में आवृति $2.0 \times 10^{10}\, Hz$ एवं ऊर्जा घनत्व $1.02 \times 10^{-8} J / m ^{3}$ है। तरंग के चुम्बकीय क्षेत्र के आयाम का सन्निकट मान .........$nT$ होगा

$\left(\frac{1}{4 \pi \varepsilon_{0}}=9 \times 10^{9} \frac{ Nm ^{2}}{ C ^{2}}\right.$ तथा प्रकाश का वेग $\left.=3 \times 10^{8} ms \right)$ :

  • [JEE MAIN 2020]

विद्युत चुम्बकीय तरंगों के द्वारा संचरित नहीं होती है

किसी विध्युत चुम्बकीय तरंग का चुम्बकीय क्षेत्र दिया गया है

$B = B _{0} \cos (\omega t- k z ) i + B _{1} \cos (\omega t - kz ) j$

जहाँ $B _{0}=3 \times 10^{-5} T$ तथा $B _{1}=2 \times 10^{-6} T .$

बल का $rms$ मान, जो स्थिर आवेश $Q =10^{-4} C$

द्वारा $z =0$ पर अनुभव किया जाता है, होगा

  • [JEE MAIN 2019]