समान संवेग वाली दो वस्तुओं के द्रव्यमान क्रमश: $m$ तथा $2m$ हैं। उनकी गतिज ऊर्जाओं ${E_1}$ व ${E_2}$ का अनुपात है
$1:2$
$2:1$
$1:\sqrt 2 $
$1:4$
$12$ किग्रा का एक बम विस्फोट के पश्चात् $4$ किग्रा व $8$ किग्रा के दो भागों में विभक्त हो जाता हैं। $8$ किग्रा के पिण्ड का वेग $6 $ मी/सै है। दूसरे पिण्ड की गतिज ऊर्जा .......... $\mathrm{J}$ होगी
एक हल्के तथा एक भारी पिण्ड के संवेग समान हैं। किसकी गतिज ऊर्जा अधिक होगी
किसी गतिशील कण के गतिज ऊर्जा-विस्थापन वक्र के ग्राफ का ढलान
दो वस्तुयें जिनके द्रव्यमान $m$ व $4 \,m$ हैं, समान गतिज ऊर्जाओं से गतिमान हैं। इनके रेखीय संवेगों का अनुपात है
$R$ त्रिज्या के वृत्तीय मार्ग पर गति करते हुए कण की गतिज ऊर्जा $K$, इसके द्वारा तय की गई दूरी $s$ पर $K = a{s^2}$ के अनुसार निर्भर करती है, जहाँ $a $ अचर है। कण पर कार्य करने वाला बल है