थॉमसन के प्रयोग में तीन आवेशित कण जिनके आवेश $1 : 3 : 5$ के अनुपात में हैं, पर्दे के एक ही स्थान को प्रकाशित करते हैं। इनके द्रव्यमानों का अनुपात होगा

  • A

    $5 : 3 : 1$

  • B

    $3 : 1 : 5$

  • C

    $1 : 3 : 5$

  • D

    $5 : 1 : 3$

Similar Questions

विद्युत चुम्बकीय तरंगों तथा इलेक्ट्रॉनों की कण प्रकृति एवं तरंग प्रकृति निम्न में से किसके द्वारा प्रदर्शित की जा सकती है

  • [AIIMS 2000]

जब कैथोड को गर्म किया जाता है तो प्रति सैकण्ड $1.8 \times {10^{14}}$ इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं। जब ऐनोड पर $ 400 \;V$ ​ का विभवान्तर आरोपित किया जाता है तो सभी उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन ऐनोड पर पहुँच जाते हैं, अधिकतम ऐनोड धारा का मान ............. $\mu A$ होगा (यदि इलेक्ट्रॉन पर आवेश $1.6 \times {10^{ - 19}}\;C$ हो)

निम्न में से कौनसा कैथोड किरण का गुण नहीं है

  • [AIPMT 2002]

थॉमसन प्रयोग द्वारा इलेक्ट्रॉन के लिए $\frac{e}{m}$ ज्ञात करते समय, इलेक्ट्रॉन पुंज के स्थान पर म्युऑनों $(muons)$ (एक प्रकार का कण जिस पर आवेश इलेक्ट्रॉन के बराबर परन्तु द्रव्यमान इलेक्ट्रॉन का $208$ गुना होता है) उपयोग करते हैं। इस स्थिति में शून्य विक्षेप स्थिति होगी यदि

प्रयोग करते हुए एक दिन मिलीकन ने एक बूँद पर निम्नलिखित आवेश प्रेरित किये

$(i)$ $6.563 \times {10^{ - 19}}C$ $(ii)$  $8.204 \times {10^{ - 19}}C$

$(iii)$  $11.50 \times {10^{ - 19}}C$ $(iv)$  $13.13 \times {10^{ - 19}}C$

$(v)$  $16.48 \times {10^{ - 19}}C$ $(vi)$  $18.09 \times {10^{ - 19}}C$

 इन आँकड़ों से मूल आवेश $(e)$ का मान आया