- Home
- Standard 12
- Physics
एक धात्विक गुटके को जिसमें से विद्युत धारा $I$ प्रवाहित हो रही है, एक समांगी प्रेरण $B$ में रख दिया गया है। गतिमान आवेशों पर लगने वाला बल $F$ है। परिणामत: गुटके के तल (Face) ........ के विभव में कमी आ जाती है (आवेशों का वेग $v$ मान लें)

$eVB\,\hat k$, $ABCD$
$eVB\,\hat k$, $EFGH$
$ - eVB\,\hat k$, $ABCD$
$ - eVB\,\hat k$, $EFGH$
Solution

चूँकि गुटका धातु का है अत: इसमें आवेश वाहक इलेक्ट्रॉन होंगे। यदि धारा घन $x$–अक्ष की दिशा में बह रही है। तो इलेक्ट्रॉन ऋण $x$–अक्ष की दिशा में गति करेंगे अर्थात् $\overrightarrow {v\,} = – \,v\hat i$
चुम्बकीय क्षेत्र $Y$–अक्ष के अनुदिश है अर्थात् $\overrightarrow B = B\hat j$
अत: $\overrightarrow F = q(\overrightarrow {v\,} \times \overrightarrow B )$ इस स्थिति में, $\overrightarrow F = ( – \,e)[ – v\hat i \times B\hat j)]$
अर्थात् $\overrightarrow F = evB\hat k$
चूँकि इलेक्ट्रॉनों पर बल सतह $ABCD$ की ओर लग रहा है, इसलिए इलेक्ट्रॉन इस सतह पर जमा हो जायेंगे। अत: इस सतह का विभव कम हो जाएगा।