एक नाभिक दो छोटे भागों में विखण्डित होता है जिनके वेगों का अनुपात $3: 2$ है। इनके नाभिकीय आकारों का अनुपात $\left(\frac{x}{3}\right)^{\frac{1}{3}}$ है। ' $x$ ' का मान______________ है।

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $1$

  • B

    $2$

  • C

    $3$

  • D

    $4$

Similar Questions

न्यूट्रॉन की खोज की थी

यदि ${ }_{13}^{27} Al$ के नाभिक की नाभिकीय त्रिज्या लगभग $3.6\, fm$ हो तो ${ }_{32}^{125} Te$ की त्रिज्या लगभग .......$fm$ होगी-

  • [AIPMT 2007]

दो न्यूक्लियॉन एक दूसरे से $1 \times {10^{ - 15}}$$m$ दूर है। यदि दोनों न्यूट्रॉन हों तो उनके मध्य बल ${F_1},$ यदि दोनों प्रोटॉन हों तो बल ${F_2}$ तथा यदि इनमें से एक प्रोटॉन तथा अन्य न्यूट्रॉन हो तो बल ${F_3}$ हो, तो इस स्थिति में

$^{12}C$ परमाणु की तुलना में, $^{14}C$ परमाणु में

समस्थानिक वे परमाणु होते हैं जिनमें