एक नाभिक दो नाभिकों में टूटता है जिनके वेगों का अनुपात $2 : 1$ है। इनके नाभिकीय आकारों का अनुपात होगा (नाभिकीय त्रिज्या)
${2^{1/3}}:1$
$1:{2^{1/3}}$
${3^{1/2}}:1$
$1:{3^{1/2}}$
$He$ की द्रव्यमान संख्या $4$ और सल्फर की द्रव्यमान संख्या $32$ है। सल्फर के नाभिक की त्रिज्या हीलियम के नाभिक की त्रिज्या से कितने गुना ज्यादा होती है
यदि एक ${H_2}$ नाभिक पूर्णत: ऊर्जा में परिवर्तित हो जाये तो उत्पन्न ऊर्जा ........$MeV$ होगी
एक नाभिक दो नाभिकीय खण्डों में इस प्रकार विखण्डित होता है कि उनके नाभिकीय आकारों का अनुपात $1: 2^{1 / 3}$ है। उनकी क्रमशः संगत चालों का अनुपात $\mathrm{n}: 1$ है। $\mathrm{n}$ का मान___________है।
प्रोटॉन का न्यूट्रॉन में क्षय।
दो केन्द्रकों की द्रव्यमान संख्याओं का अनुपात $1: 3$ है। उनके केन्द्र की घनत्वों का अनुपात होगा