एक नाभिक की द्रव्यमान संख्या $A_1$ तथा आयतन $\mathrm{V}_1$ है। दूसरे नाभिक की द्रव्यमान संख्या $\mathrm{A}_2$ तथा आयतन $\mathrm{V}_2$ है। यदि द्रव्यमान संख्याओं में संबंध $\mathrm{A}_2=4 \mathrm{~A}_1$ हो तब $\frac{\mathrm{V}_2}{\mathrm{~V}_1}=$. . . . . . है।
$3$
$4$
$5$
$6$
${ }^{40} Ca$ तथा ${ }^{16} O$ के नाभिकों के द्रव्यमान घनत्व के अनुपात का सन्निकट मान ..... होगा।
दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन तथा एक प्रोटॉन व एक न्यूट्रॉन के बीच नाभिकीय बल को $F_{pp} , F_{nn} , F_{pn}$ कहते हैं, तो
दो न्यूक्लियॉन एक दूसरे से $1 \times {10^{ - 15}}$$m$ दूर है। यदि दोनों न्यूट्रॉन हों तो उनके मध्य बल ${F_1},$ यदि दोनों प्रोटॉन हों तो बल ${F_2}$ तथा यदि इनमें से एक प्रोटॉन तथा अन्य न्यूट्रॉन हो तो बल ${F_3}$ हो, तो इस स्थिति में
समस्थानिकों ${U^{235}}$ एवं ${U^{238}}$ के सम्बन्ध में सत्य कथन है
यदि ${ }_{13}^{27} Al$ के नाभिक की नाभिकीय त्रिज्या लगभग $3.6\, fm$ हो तो ${ }_{32}^{125} Te$ की त्रिज्या लगभग .......$fm$ होगी-