- Home
- Standard 12
- Physics
2. Electric Potential and Capacitance
medium
एक समान्तर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के मध्य वायु माध्यम है तथा उसकी धारिता $10\,\mu F$ है। प्लेटों के मध्य के क्षेत्र को दो भागों में विभाजित किया गया है तथा दो अलग-अलग माध्यमों से भरे गये हैं जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। परावैद्युतांक का मान क्रमश: ${k_1} = 2$ एवं ${k_2} = 4$ है, तो इस निकाय की धारिता का मान.........$\mu F$ होगा

A
$10$
B
$20$
C
$30$
D
$40$
Solution
${C_R} = {C_1} + {C_2} = \frac{{{k_1}{\varepsilon _0}{A_1}}}{d} + \frac{{{k_2}{\varepsilon _0}{A_2}}}{d}$
$ = \frac{{2 \times {\varepsilon _0}\frac{A}{2}}}{d} + \frac{{4 \times {\varepsilon _0}\frac{A}{2}}}{d}$$ = 2 \times \frac{{10}}{2} + 4 \times \frac{{10}}{2} = 30\,\mu F$
Standard 12
Physics