एक कण, किसी सरल रेखा में इस प्रकार गति कर रहा है कि उसका वेग $5\,ms ^{-1}$ प्रति मीटर की दर से बढ़ रहा है। जब कण का वेग $20\,ms ^{-1}$ होता है तो उस बिंदू पर कण का त्वरण $..........\,ms ^{-2}$ होगा।

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $100$

  • B

    $101$

  • C

    $99$

  • D

    $103$

Similar Questions

यदि कोई वस्तु जिसका प्रारम्भिक वेग शून्य है, एकसमान त्वरण $8$ मी/सैकण्ड $ 2$ से गति करती है, तो उसके द्वारा पाँचवें सैकण्ड में तय की गयी दूरी होगी.........मीटर

कोई ट्रक विरामावस्था से गति आरंभ करके $2.0\, m s ^{-2}$ के समान त्वरण से गतिशील रहता है। $t=10\, s$ पर, ट्रक के ऊपर खड़ा एक व्यक्ति धरती से $6\, m$ की ऊँचाई से कोई पत्थर बाहर गिराता है। $t=11\, s$ पर, पत्थर का $(a)$ वेग, तथा $(b)$ त्वरण क्या है ? (वायु का प्रतिरोध उपेक्षणीय मानिए ।)

एक कण $10.0 \mathrm{~ms}^{-1}$ के एक प्रारम्भिक वेग से $x$-दिशा के अनुदिश गति प्रारम्भ करता है तथा $2.0 \mathrm{~ms}^{-2}$ की एक समान दर से त्वरित होता है। वेग को $60.0 \mathrm{~ms}^{-1}$ तक पहुँचने में कण द्वारा लिया गया समय $.......\,s$है :

  • [JEE MAIN 2023]

एक राकेट गुरूत्वहीन अंतरिक्ष में नियत त्वरण $2 \ ms ^{-2}$ से $+x$ दिशा में गतिमान है (चित्र देखिए)। राकेट के कक्ष की लंबाई $4 \ m$ है। कक्ष की बाई दीवार से एक गेंद राकेट के सापेक्ष $0.3 \ ms ^{-1}$ की गति से $+x$ दिशा के अनुदिश फेंकी जाती है। ठीक उसी समय, एक दूसरी गेंद की दाई दीवार से राकेट के सापेक्ष $0.2 \ ms ^{-1}$ की गति से $+x$ दिशा के अनुदिश फेंकी जाती है। दोनों गेदों के एक दूसरे से टकराने तक लगने वाला समय सेकण्ड में है:

  • [IIT 2014]

एक वस्तु विरामावस्था से चलना प्रारम्भ करती है, इसके द्वारा चौथे तथा तीसरे सैकण्ड में तय की गयी दूरियों का अनुपात होगा 

  • [AIPMT 1993]