एक कण अचर त्वरण के साथ एक सीधी रेखा पर चल रहा है। गति पथ में एक स्थान पर $t$ सैकण्ड में $135$ मीटर दूरी चलने पर इसका वेग| $10\, ms ^{-1}$ से $20\, ms ^{-1}$ हो जाता है। $t$ का मान होगा
$12 $
$9$
$10$
$1.8$
बन्दूक की एक गोली $200$ सेमी/सै के वेग से लकड़ी के तख्ते में प्रवेश करती है तथा इसके अन्दर $4$ सेमी तक धंसकर रूक जाती है। उसी तख्ते में $9$ सेमी तक प्रवेश करने के लिए आवश्यक वेग होगा..........$cm/s$
एक सरल रेखा में गतिशील पिण्ड का प्रारम्भिक वेग $7$ मी/सै है। इसका त्वरण एक समान तथा $4$ मी/सै$ ^{2}$ है। गति के $5$ वें सैकण्ड में पिण्ड द्वारा चली हुई दूरी.............$m$ होगी