दो कारें $A$ तथा $B $ प्रांरभ में एक ही बिन्दु पर विरामावस्था में है। कार $A$ नियत वेग $40$ मीटर/सैकण्ड से जबकि कार $B$ नियत त्वरण $4\,m/{s^2}$ से समान दिशा में चलना प्रांरभ करती है, तो गति आरम्भ के कितने समय पश्चात् कार $B$, कार $A$ को पकड़ लेगी........सैकण्ड

  • A

    $10$

  • B

    $20$

  • C

    $30$ 

  • D

    $35$ 

Similar Questions

एक कण $A$ विरामावस्था से ${a_1}$ त्वरण से गति प्रारंभ करता है, इसके $2$ सैकण्ड पश्चात् एक अन्य कण $B$ विरामावस्था से ${a_2}$ त्वरण से गति प्रारंभ करता है। यदि $A$ के गति आरंभ से $5$ वें सैकण्ड में दोनों समान दूरी तय करते हों, तो ${a_1}:{a_2}$ का मान होगा

  • [AIIMS 2001]

कण का प्रारम्भिक वेग $10\,m/\sec $ तथा अवमन्दन $2\,m/{\sec ^2}$ है। कण द्वारा 5वें सैकण्ड में चली गयी दूरी है........$m$

यदि कोई वस्तु जिसका प्रारम्भिक वेग शून्य है, एकसमान त्वरण $8$ मी/सैकण्ड $ 2$ से गति करती है, तो उसके द्वारा पाँचवें सैकण्ड में तय की गयी दूरी होगी.........मीटर

निम्न में से कौनसा ग्राफ एकसमान त्वरण को व्यक्त करता है

एक वस्तु विरामावस्था से त्वरित होकर $10$ सैकण्ड में $27.5$ मी/सै का वेग प्राप्त करती है, तो अगले $10$ सैकण्ड में वस्तु द्वारा तय की गई दूरी .......$m$ है