एक कण नियत कोणीय वेग से वृत्तीय पथ पर गति कर रहा है। गति के दौरान

  • A

    इसकी ऊर्जा संरक्षित रहती है

  • B

    इसका संवेग संरक्षित रहता है

  • C

    इसके ऊर्जा तथा संवेग दोनों संरक्षित रहते हैं

  • D

    दोनों में से कोई भी संरक्षित नही रहता है

Similar Questions

एक कार $500$ मीटर त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर $30 m/sec$ की चाल से चल रही है। इसकी चाल $2m/s^{2}$ की दर से बढ़ रही है, तो कार का त्वरण  ........ $m/sec^2$ होगा

$0.4$ मीटर त्रिज्या का एक साइकिल-पहिया एक चक्कर $1$ सैकण्ड में पूरा करता है, तो साइकिल पर स्थित किसी बिन्दु का त्वरण होगा

एक प्रोटॉन, जिसका द्रव्यमान $ 1.6  \times 10^{-27}$ किलोग्राम है $0.10$ मीटर त्रिज्या वाली वृत्ताकार कक्षा में, घूम रहा है। इस पर कार्यरत अभिकेन्द्रीय बल $4  \times 10^{-13}\, N$  है। तब प्रोटॉन के परिक्रमण की आवृति है

नियत कोणीय वेग से वृत्ताकार  मार्ग में गति करते किसी कण के सम्बंध में निम्न कथनों में से कौन सा कथन असत्य है

  • [AIEEE 2004]

एक धावक $10$ मीटर त्रिज्या वाले वृत्ताकार मार्ग का एक चक्कर $40$ सैकण्ड में पूरा करता है। उसके द्वारा $2$ मिनट $20$ सैकण्ड में तय की गई दूरी ........ $m$ है