Gujarati
7.Gravitation
medium

द्रव्यमान $m$ का एक कण द्रव्यमान $M(\gg m)$ के एक पिंड के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र के प्रभाव में है| यह कण $r_0$ त्रिज्या की एक वृत्ताकार कक्षा में $M$ के परितः आवर्तकाल $T_0$ से परिक्रमण कर रहा है| अब कण पर एक अतिरिक्त केन्द्रीय बल, जिसके संगत स्थितिज ऊर्जा $V_c(r)=m \alpha / r^3$ है, लगाया जाता है, जहाँ $\alpha$ एक धनात्मक नियतांक है तथा $r$ उसी कक्षा के केंद्र से दूरी है। यदि कण अब उसी त्रिज्या $r_0$ की कक्षा में $M$ तथा $V_{ c }(r)$ के संयुक्त विभव के अंतर्गत एक नए आवर्तकाल $T_1$ से परिक्रमण करता है तो, $\left(T_1^2-T_0^2\right) / T_1^2$ का मान है,

[ $G$ गुरुत्वीय नियतांक है।]

A

$\frac{3 \alpha}{G M r_0^2}$

B

$\frac{\alpha}{2 G M r_0^2}$

C

$\frac{\alpha}{G M r_0^2}$

D

$\frac{2 \alpha}{G M r_0^2}$

(IIT-2024)

Solution

$F _1=\frac{ GMm }{ r _0^2}$

$F _2=\frac{ GMm }{ I _0^2}-\frac{3 m \alpha}{ r _0^4}$

$\frac{\omega_1^2}{\omega_0^2}=\frac{ F _2}{ F _1}=\frac{\frac{ GM }{ r _0^2}-\frac{3 \alpha}{ I _0^4}}{\frac{ GM }{ r _0^2}}$

$\frac{ T _0^2}{ T _1^2}=1-\frac{3 \alpha}{ GMr _0^2}$

$\frac{ T _1^2- T _0^2}{ T _1^2}=\frac{3 \alpha}{ GMr _0^2}$

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.