स्थिर गाड़ी की छत से लटके हुये लोलक का आवर्तकाल $T$ है। जब गाड़ी एक समान त्वरण $a$ से त्वरित होती है, तब आवर्तकाल

  • A

    बढ़ जायेगा

  • B

    घट जायेगा

  • C

    अप्रभावित रहेगा

  • D

    अनन्त हो जायेगा

Similar Questions

सरल लोलक का मध्यमान स्थिति में वेग ................ $m/s$ होगा, यदि यह $10\,cm$ ऊध्र्वाधर ऊँचाई तक उठता है ($g = 9.8\,m/{s^2})$

एक स्थिर लिफ्ट की छत से टंगे हुये सरल लोलक का दोलनकाल $T$ है। यदि परिणामी त्वरण $g/4$ हो जाता है, तो सरल लोलक का दोलनकाल होगा

किसी सरल लोलक का आवर्तकाल $T$ है। यदि इसे ऐसे ग्रह पर ले जाएँ जहाँ गुरुत्वीय त्वरण पृथ्वी का आधा तथा द्रव्यमान पृथ्वी का $9$ गुना हो तब उस ग्रह पर आवर्तकाल होगा

एक स्थिर लिफ्ट की छत से लटके हुये सरल लोलक का दोलनकाल $T_1$ है। जब लिफ्ट नियत वेग से नीचे की ओर गति करें तो सरल लोलक का दोलनकाल $T_2$ हो जाता है, तब

$100 \mathrm{~cm}$ लम्बाई व $250 \mathrm{~g}$ द्रव्यमान के गोलक के साथ एक सरल लोलक $10 \mathrm{~cm}$ आयाम की सरल आवर्त गति करता है। डोरी में अधिकतम तनाव $\frac{x}{40} N$ प्राप्त होता है। $\mathrm{x}$ का मान _______________है।

  • [JEE MAIN 2023]