एक व्यक्ति बिंदु $P$ से बिंदु $Q$ तक पहली $1 / 3$ दूरी $10\,km / hr$ की चाल से, अगली $1 / 3$ दूरी $20 \,km / hr$ की चाल से तथा अंतिम $1 / 3$ दूरी $60 \,km / hr$ की चाल से तय करता है। व्यक्ति की औसत चाल निम्न ......... $km / h$ है।
$30$
$24$
$18$
$12$
सरल रेखा में गतिमान एक कण $10$ सैकण्ड पश्चात् प्रारंभिक बिन्दु पर वापस लौट आता है, यदि कण द्वारा इस समय में कुल $30$ मीटर की दूरी तय की गई हो तब कण की गति के लिये कौनसा कथन असत्य होगा
एक कण अपनी कुल यात्रा की आधी दूरी चाल $v _{1}$ से और शेष आधी दूरी चाल $v _{2}$ से तय करता है। सम्पूर्ण यात्रा के दौरान इस कण की औसत चाल होगी
एक कार $100$ मी. त्रिज्या के वृत्तीय मार्ग पर नियत चाल से गति करती है। एक चक्कर पूर्ण करने में यदि $62.8$ सेकण्ड का समय लगता हो तब प्रत्येक चक्कर में औसत वेग तथा औसत चाल क्रमशः होंगे।
यदि वस्तु एक तिहाई दूरी चाल $v_1$ से, अगली एक तिहाई दूरी चाल $v_2$ से तथा अंतिम एक तिहाई दूरी चाल $v_3$ से तय करती है तो औसत चाल होगी
एक कार, तय की गई कुल दूरी का $\frac{2}{5}$ भाग ${v_1}$ चाल से तथा शेष $\frac{3}{5}$ भाग, ${v_2}$ चाल से तय करती है। इसकी औसत चाल है