एक लड़का $6$ किमी दूर स्थित अपने स्कूल $2.5$ किमी/घण्टे की नियत चाल से जाता है तथा $4$ किमी/घण्टे की नियत चाल से लौटता है। पूरी यात्रा के लिये लड़के की औसत चाल किमी/घण्टे में होगी।

  • A

    $24/13$

  • B

    $40/13$

  • C

    $3$

  • D

    $1/2$

Similar Questions

एक कार $\mathrm{V}_1$ चाल से ' $\mathrm{x}$ ' दूरी तय करती है, फिर उसी दिशा में $\mathrm{V}_2$ चाल से ' $\mathrm{x}$ ' दूरी तय करती है। कार की औसत चाल है :

  • [JEE MAIN 2023]

कोई व्यक्ति अपने घर से सीधी सड़क पर $5\, km h ^{-1}$ की चाल से $2.5\, km$ दूर बाजार तक पैदल चलता है । परंतु बाजार बंद देखकर वह उसी क्षण वापस मुड़ जाता है तथा $7.5\, km h ^{-1}$ की चाल से घर लौट आता है ।

व्यक्ति का का माध्य चाल क्या है?

प्रदर्शित चित्र में एक वस्तु रेखाखण्ड $\mathrm{AB}, \mathrm{BC}$ तथा $\mathrm{CD}$ पर क्रमशः $v_1, v_2$ व $v_3$ चाल से गति करती है, जहाँ $\mathrm{AB}=\mathrm{BC}$ और $\mathrm{AD}=3 \mathrm{AB}$ है, तब वस्तु की औसत चाल होगी:

  • [JEE MAIN 2023]

एक कार गति की प्रथम आधी दूरी $40$ किमी./घण्टा के नियत वेग से तथा शेष आधी दूरी $60$ किमी./घण्टा के नियत वेग से तय करती है। कार का औसत वेग किमी./घण्टा में होगा

  • [AIPMT 1990]

एक कार, तय की गई कुल दूरी का $\frac{2}{5}$ भाग ${v_1}$ चाल से तथा शेष $\frac{3}{5}$ भाग, ${v_2}$ चाल से तय करती है। इसकी औसत चाल है