किसी वस्तु के लिये औसत वेग तथा औसत चाल के संख्यात्मक मानों का अनुपात सदैव

  • A

    इकाई होता है

  • B

    इकाई अथवा इकाई से कम होता है

  • C

    इकाई अथवा इकाई से अधिक होता है

  • D

    इकाई से कम होता है

Similar Questions

चित्र किसी कण की एकविमीय गति का $x - t$ ग्राफ दर्शाता है । इसमें तीन समान अंतराल दिखाए गए हैं । किस अंतराल में औसत चाल अधिकतम है और किसमें न्यूनतम है ? प्रत्येक अंतराल के लिए औसत वेग का चिह बताइए।

प्रदर्शित चित्र में एक वस्तु रेखाखण्ड $\mathrm{AB}, \mathrm{BC}$ तथा $\mathrm{CD}$ पर क्रमशः $v_1, v_2$ व $v_3$ चाल से गति करती है, जहाँ $\mathrm{AB}=\mathrm{BC}$ और $\mathrm{AD}=3 \mathrm{AB}$ है, तब वस्तु की औसत चाल होगी:

  • [JEE MAIN 2023]

एक सीधी सड़क पर चलती हुई एक कार दूरी का एक-तिहाई भाग $20$ किमी/घण्टे की चाल से तथा शेष भाग $60$ किमी/घण्टे की चाल से पूरा करती है। इसकी औसत चाल है.........किमी/घण्टा

एक बिन्दु एकसमान त्वरण से गति करता है तथा ${v_1},\,{v_2}$ व ${v_3}$ तीन क्रमिक समयांतरालों ${t_1},\,{t_2}$तथा ${t_3}$ में औसत वेग है। निम्न में से कौनसा सही सम्बन्ध है

एक कार $\mathrm{V}_1$ चाल से ' $\mathrm{x}$ ' दूरी तय करती है, फिर उसी दिशा में $\mathrm{V}_2$ चाल से ' $\mathrm{x}$ ' दूरी तय करती है। कार की औसत चाल है :

  • [JEE MAIN 2023]