- Home
- Standard 12
- Physics
11.Dual Nature of Radiation and matter
medium
मूल अवस्था में स्थित एक स्थिर हाइड्रोजन परमाणु से एक फोटॉन अप्रत्यास्थ संघट्ट करता है। टकराने वाले फोटॉन की ऊर्जा $10.2\ eV$ है। माइक्रोसैकेण्ड कोटि के समय अन्तराल के पश्चात् इसी हाइड्रोजन परमाणु से दूसरा फोटॉन $15\ eV$ ऊर्जा से अप्रत्यास्थ संघट्ट करता है। संसूचक द्वारा क्या प्रेक्षित किया जायेगा
A
$10.2\ eV$ ऊर्जा के दो फोटॉन
B
$1.4\ eV$ ऊर्जा के दो फोटॉन
C
$10.2\ eV$ ऊर्जा का एक फोटॉन तथा $1.4\ eV$ ऊर्जा का एक इलेक्ट्रॉन
D
$10.2\ eV$ ऊर्जा का एक फोटॉन तथा $1.4\ eV$ ऊर्जा का दूसरा फोटॉन
(IIT-2005)
Solution
$10.2\ eV$ के फोटॉन के द्वारा संघट्ट पश्चात् $10.2\ eV$ ऊर्जा का एक फोटॉन संसूचित होगा। $15 \ eV$ फोटॉन के द्वारा परमाणु से उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा $(15 -13.6) = 1.4\ eV$ होगी।
Standard 12
Physics