प्रकाश वैद्युत प्रभाव क प्रयाग म दहला आवृात्त की $1.5$ गुनी आवृत्ति का एक प्रकाश किसी प्रकाश सुग्राही पदार्थ के तल पर आपतित होता है। अब यदि आवृत्ति को आधा तथा तीव्रता को दो गुना कर दिया जाये तो उत्सर्जित प्रकाश इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी :
$1.5 \times {10^{13}}Hz$ आवृत्ति वाले फोटॉन का संवेग होगा
निम्न में से कौन सा प्रभाव $X$-किरण वर्णक्रम के निरंतर (continuous) भाग के लिए उत्तरदायी है?
एक फोटॉन $1 \,km$ की ऊँचाई से पृथ्वी के गुरूत्वीय क्षेत्र में गिरता है। इसकी आवृत्ति में परिवर्तन की गणना करने लिए इसके द्रव्यमान को $h v / c^2$ लीजिये। आवृत्ति $v$ में भिन्नात्मक (fractional) परिवर्तन का सन्निकट मान क्या होगा ?
$160 \,W$ का एक प्रकाश स्रोत एक समान रूप से $6200 \,\mathring A$ तरंगदैर्ध्य के प्रकाश को चारों और प्रसारित कर रहा है। $1.8 m$ दूरी पर फोटोन अभिवाह (flux) का मान ............ $m ^{-2} s ^{-1}$ होगा? (प्लांक स्थिरांक का मान $\left.6.63 \times 10^{-34} \,J - s \right)$