- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
medium
एक बिन्दु आवेश $q_1=4 q_0$ मूल बिन्दु पर स्थित है।एक अन्य बिन्दु आवेश $\mathrm{q}_2=-\mathrm{q}_0, \mathrm{x}=12 \mathrm{~cm}$ पर रखा गया है। आवेश $\mathrm{q}_0$ वाले एक प्रोटोन को $\mathrm{x}$-अक्ष पर इस प्रकार रखा गया है कि प्रोटोन पर स्थिर वैद्युत बल का मान शून्य है। इस स्थिति में मूल बिन्दु से प्रोटोन की स्थिति _________$\quad \mathrm{cm}$ है।
A
$24$
B
$23$
C
$22$
D
$20$
(JEE MAIN-2023)
Solution

$\frac{q_0}{x^2}=\frac{4 q_0}{(x+12)^2}$
$x+12=2 x$
$x=12$
Distance from origin $= x +12=24\,cm$.
Standard 12
Physics