- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
hard
चित्रानुसार, बिन्दु आवेश $q$ धनात्मक $X - $अक्ष की दिशा के समान्तर एकसमान विद्युत क्षेत्र में $P$ से $S$ की दिशा में $PQRS$ के अनुदिश गति करता है।$P,\,Q,\,R$ व $S$ के निर्देशांक क्रमश: $(a,\,b,\,0),\;(2a,\,0,\,0),\;(a,\, - b,\,0)$ व $(0,\,0,\,0)$ हैं। क्षेत्र द्वारा उपरोक्त प्रक्रिया में किया गया कार्य है

A
$qEa$
B
$ - qEa$
C
$qEa\sqrt 2 $
D
$qE\sqrt {[{{(2a)}^2} + {b^2}]} $
(IIT-1989)
Solution

चूंकि विद्युत क्षेत्र संरक्षी होता है।
अत: विद्युत क्षेत्र में कार्य पथ पर निर्भर नहीं करता।
${W_{ABCD}} = {W_{AOD}}$ $ = {W_{AO}} + {W_{OD}}$
$= Fb\, cos \,90^° + Fa\, cos \,180^° = 0 + qEa (-1)= -qEa$
Standard 12
Physics
Similar Questions
medium