एक विद्यार्थी $50\,gm$ मोम $($विशिष्ट ऊष्मा $= 0.6 kcal/kg°C)$ को लेकर तब तक गर्म करता है कि यह उबलने लगे। ताप एवं समय के बीच ग्राफ चित्रानुसार है। मोम को प्रतिमिनट प्रदान की गई ऊष्मा एवं इसका क्वथनांक क्रमश: हैं

66-11

  • A

    $500 \,cal, 50°C$

  • B

    $1000 \,cal, 100°C$

  • C

    $1500 \,cal, 200°C$

  • D

    $200°C$

Similar Questions

नियत ताप पर, हम उस दिन अधिक ठंडा महसूस करेंगे, जबकि आपेक्षिक आर्द्रता .....  $\%$ हो

$CO _{2}$ के $P-T$ प्रावस्था आरेख पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

$(a)$ $1\, atm$ दाब तथा $-60{ }^{\circ} C$ ताप पर $CO _{2}$ का समतापी संपीडन किया जाता है? क्या यह द्रव प्रावस्था में जाएगी ?

$(b)$ क्या होता है जब $4\, atm$ दाब पर $CO _{2}$ का दाब नियत रखकर कक्ष ताप पर शीतन किया जाता है ?

$(c)$ $10\, atm$ दाब तथा $-65^{\circ} C$ ताप पर किसी दिए गए द्रव्यमान की ठोस $CO _{2}$ को दाब नियत रखकर कक्ष ताप तक तप्त करते समय होने वाले गुणात्मक परिवर्तनों का वर्णन कीजिए।

$(d)$ $CO _{2}$ को $70^{\circ} C$ तक तप्त तथा समतापी संपीडित किया जाता है। आप प्रेक्षण के लिए इसके किन गुणों में अंतर की अपेक्षा करते हैं ?

वह ताप, जिस पर किसी द्रव का वाष्प दाब, बाह्य दाब  (वायु मण्डलीय दाब) के बराबर हो जाता है, होगा

दो समान द्रव्यमान के भिन्न द्रव्यों को समरूप बर्तनों में रख कर प्रशीतक में रखा जाता है। यह प्रशीतक दोनों बर्तनों से समान दर से ऊष्मा को निकलता है जिसके कारण दोनों द्रव्य ठोस में परिवर्तित होते हैं | नीचे दिया हुआ आरेख दोनों द्रव्यों के तापमान $T$ में होने वाले परिवर्तन को समय $t$ के सापेक्ष दर्शाता है | यदि द्रव्य (ठोस) अवस्था में दोनों पदार्थों की विशिष्ट ऊष्मा क्रमशः $C_{L 1}\left(C_{S 1}\right)$ एवं $C_{L 2}\left(C_{S 2}\right)$ है, तो सही विकल्प का चयन करें ।

  • [KVPY 2017]

$100°C$ पर जल का संतृप्त वाष्प दाब ........ $mm$ मरकरी स्तम्भ है