- Home
- Standard 11
- Physics
9-1.Fluid Mechanics
easy
एक आयताकार पिण्ड का आकार $5 cm × 5 cm × 10cm $ है। पिण्ड जल में इस प्रकार तैर रहा है कि $5 cm$ भुजा ऊध्र्वाधर है। यदि इसे जल में इस प्रकार रखें कि $10 cm$ भुजा ऊध्र्वाधर रहे, तो जल स्तर पर क्या प्रभाव पड़ेगा
A
कोई परिवर्तन नहीं होगा
B
जल स्तर उठ जाएगा
C
जल स्तर गिर जाएगा
D
यह पिण्ड के घनत्व पर निर्भर करेगा
Solution
(a)चूँकि हटाये गये पानी के द्रव्यमान में कोई परिवर्तन नहीं है अत: पानी का स्तर समान ही रहेगा।
Standard 11
Physics