एकसमान त्वरण से गतिमान वस्तु की चाल $u$ है। $S$ दूरी तय करने पर यह चाल दोगुनी हो जाती है। यदि यह अतिरिक्त दूरी $S$ तय करे तो इसकी चाल हो जायेगी
एक कण, किसी सरल रेखा में इस प्रकार गति कर रहा है कि उसका वेग $5\,ms ^{-1}$ प्रति मीटर की दर से बढ़ रहा है। जब कण का वेग $20\,ms ^{-1}$ होता है तो उस बिंदू पर कण का त्वरण $..........\,ms ^{-2}$ होगा।