- Home
- Standard 11
- Physics
8.Mechanical Properties of Solids
hard
रबर की डोरी से बनी एक गुलेल की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल $25$ मिलीमीटर$^2$ है एवं रबर की डोरी की लम्बाई $10$ सेमी है। $5$ ग्राम के एक कंकड़ को फेंकने के लिए इसे $5$ सेमी तक खींचा जाता है, फिर छोड़ दिया जाता है। प्रक्षेपित कंकड़ का वेग ......... $ms^{-1}$ है $({Y_{rubber}} = 5 \times {10^8}N/{m^2})$
A
$20$
B
$100$
C
$250$
D
$200$
Solution
किसी रबर के तार में संचित स्थितिज ऊर्जा द्रव्यमान की गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है
$\frac{1}{2}m{v^2} = \frac{1}{2}\frac{{YA{l^2}}}{L}$ $\Rightarrow $ $v = \sqrt {\frac{{YA{l^2}}}{{mL}}} $
$ = \sqrt {\frac{{5 \times {{10}^8} \times 25 \times {{10}^{ – 6}} \times {{(5 \times {{10}^{ – 2}})}^2}}}{{5 \times {{10}^{ – 3}} \times 10 \times {{10}^{ – 2}}}}} = 250\;m/s$
Standard 11
Physics