- Home
- Standard 11
- Physics
1.Units, Dimensions and Measurement
medium
एक स्क्रू-गेज का पिच $0.5\, mm$ है और उसके वृत्तीय-स्केल पर $50$ भाग हैं। इसके द्वारा एक पतली अल्युमीनियम शीट की मोटाई मापी गई। माप लेने के पूर्व यह पाया गया कि जब स्क्रू-गेज के दो जॉवों को सम्पक में लाया जाता है तब $45$ वां भाग मुख्य स्केल लाईन कं संपाती होता है और मुख्य स्केल का शून्य $(0)$ मुश्किल से दिखता है। मुख्य स्केल का पाठ्यांक यदि $0.5\, mm$ तथा $25$ वां भाग मुख्य स्केल लाईन के संपाती हो, तो शीट की मोटाई ....$mm$ होगी?
A
$0.70$
B
$0.50$
C
$0.75$
D
$0.80$
(JEE MAIN-2016)
Solution
$L.C = \frac{{0.5}}{{50}} = 0.001\,mm$
zero error $= 5 \times 0.001 = 0.05$ mm negative
Reading $= \left( {0.5 + 25 \times 0.01} \right) + 0.05 = 0.80$ mm
Standard 11
Physics