एक भिन्नत पांसा इस प्रकार बना है कि इसके द्वारा सम संख्या आने की प्रायिकता विषम संख्या आने की प्रायिकता से दो गुनी है। इसे दो बार फेंका गया तो प्राप्त संख्या का योग सम संख्या होने की प्रायिकता होगी
$\frac{1}{{12}}$
$\frac{1}{6}$
$\frac{1}{3}$
$\frac{2}{3}$
$A, B, C$ तीन परस्पर स्वतंत्र घटनायें हैं। $S_1$ तथा $S_2$ दो कथनों को देखने पर
$S_1 \, : \,A$ तथा $B \cup C$ स्वतन्त्र हैं
$S_1 \, : \,A$ तथा $B \cap C$ स्वतन्त्र हैं
तब
एक ताश की गड्डी से एक पत्ता यदृच्छया निकाला जाता है, तो इसके न तो इक्का और न बादशाह होने की प्रायिकता है
यदि $P(A) = 0.65,\,\,P(B) = 0.15,$ तो $P(\bar A) + P(\bar B) = $
$2$ पांसों पर एक साथ द्विक ($Doublet$) आने की प्रायिकता है
बिना वापिस रखे एक गड्डी से दो ताश निकाले जाते हैं। निकाले गये दोनों ताशों के बादशाह होने की प्रायिकता है