- Home
- Standard 11
- Physics
6.System of Particles and Rotational Motion
normal
एक छोटा पिंड $m$ एक द्रव्यमान-रहित धागे से जुड़ा है। धागे का दूसरा सिरा $P$ पर बंधित हैं (चित्र देखिये।) पिंड $x-y$ तल में एकसमान कोणीय चाल $\omega$ से वत्तीय गति कर रहा है। वत्त का केन्द्र $O$ पर है। यदि $O$ और $P$ बिन्दूओं के सापेक्ष निकाले गये इस निकाय के कोणीय संवेग क्रमश: $\overrightarrow{ L }_0$ और $\overrightarrow{ L }_{ p }$ है, तब

A
$\vec{L}_O$ और $\vec{L}_P$ समय के साथ नही बदलते है।
B
$\vec{L}_O$ समय के साथ बदलता है, जबकि $\vec{L}_p$ एकसमान है।
C
$\overrightarrow{ L }_{ O }$ एकसमान रहता है, जबकि $\overrightarrow{ L }_{ P }$ समय के साथ बदलता है।
D
$\overrightarrow{ L }_{ O }$ और $\overrightarrow{ L }_{ P }$ दोनों समय के साथ बदलते है।
(IIT-2012)
Solution

$L _0$ की दिशा और परिमाण नियत है
$L _{ p }$ का परिमाण नियत है परन्तु दिशा परिवर्तित है।
Standard 11
Physics
Similar Questions
medium