एक वाहन आधी दूरी चाल $\vartheta$ से तथा शेष दूरी चाल $2 \vartheta$ से गति करता है। इसकी औसत चाल है :
$\frac{3 v}{4}$
$\frac{ v }{3}$
$\frac{2 v}{3}$
$\frac{4 v}{3}$
एक सीधी सड़क पर चलती हुई एक कार दूरी का एक-तिहाई भाग $20$ किमी/घण्टे की चाल से तथा शेष भाग $60$ किमी/घण्टे की चाल से पूरा करती है। इसकी औसत चाल है.........किमी/घण्टा
यदि वस्तु एक तिहाई दूरी चाल $v_1$ से, अगली एक तिहाई दूरी चाल $v_2$ से तथा अंतिम एक तिहाई दूरी चाल $v_3$ से तय करती है तो औसत चाल होगी
एक कार दो स्थानों के बीच की प्रथम आधी दूरी $30 \,km/hr$ की चाल से एवं शेष आधी दूरी $50 \,km/hr$ की चाल से तय करती है, तो संपूर्ण यात्रा के लिए कार की औसत चाल है.........$km/hr$
एक बिन्दु एकसमान त्वरण से गति करता है तथा ${v_1},\,{v_2}$ व ${v_3}$ तीन क्रमिक समयांतरालों ${t_1},\,{t_2}$तथा ${t_3}$ में औसत वेग है। निम्न में से कौनसा सही सम्बन्ध है
एक लड़का $6$ किमी दूर स्थित अपने स्कूल $2.5$ किमी/घण्टे की नियत चाल से जाता है तथा $4$ किमी/घण्टे की नियत चाल से लौटता है। पूरी यात्रा के लिये लड़के की औसत चाल किमी/घण्टे में होगी।