एक व्यक्ति एक सीधी सडक पर गति के प्रथम आधे समय में ${v_1}$ वेग से तथा अगले आधे समय में ${v_2}$ वेग से गति करता है। व्यक्ति का औसत वेग $V$ होगा
$\frac{2}{V} = \frac{1}{{{v_1}}} + \frac{1}{{{v_2}}}$
$V = \frac{{{v_1} + {v_2}}}{2}$
$V = \sqrt {{v_1}{v_2}} $
$V = \sqrt {\frac{{{v_1}}}{{{v_2}}}} $
एक सीधी सड़क पर चलती हुई एक कार दूरी का एक-तिहाई भाग $20$ किमी/घण्टे की चाल से तथा शेष भाग $60$ किमी/घण्टे की चाल से पूरा करती है। इसकी औसत चाल है.........किमी/घण्टा
एक कार $200$ मीटर की दूरी तय करती है। यात्रा का पहला आधा भाग वह $40$ किमी/घंटा वेग से तथा दूसरा आधा भाग $v$ वेग से चलती है। यदि औसत वेग $48$ किमी/घंटा है तो $v$ का मान.........$km/h$ है
एक वाहन प्रथम $4$ कि.मी. को $3 \mathrm{~km} / \mathrm{h}$ की चाल से तथा अन्य $4$ कि.मी. को $5$ कि.मी./घण्टा की चाल से चलता है तब इसकी औसत चाल $..........km/h$ है :
कोई कार एक सरल रेखा (मान लीजिए चित्र में रेखा $OP)$ के अनुदिश गतिमान है । कार $О$ से चलकर $18\, s$ में $P$ तक पहुंचती है, फिर $6.0\, s$ में स्थिति $Q$ पर वापस आ जाती है । जब वह $O$ से $P$ तक जा कर पुन: $Q$ पर वापस आ जाती है ।, तब कार के औसत वेग एवं औसत चाल की गणना कीजिए,
एक कार आधे समय तक $80$ किमी/घन्टा की चाल से तथा शेष आधे समय तक $40$ किमी/घन्टा की चाल से चलती है यदि कुल तय की गई दूरी $60$ किमी हो तो कार की औसत चाल होगी..........किमी/घण्टा