- Home
- Standard 12
- Physics
4.Moving Charges and Magnetism
easy
एक अत्यधिक लम्बे सीधे तार में धारा $I$ प्रवाहित हो रही है किसी क्षण जब बिन्दु $P$ पर एक $ + Q$ आवेश का वेग $\overrightarrow V $ चित्रानुसार है तो आवेश पर आरोपित बल है

A
$OX$ के विपरीत
B
$OX$ के अनुदिश
C
$OY$ के विपरीत
D
$OY$ के अनुदिश
(AIPMT-2005)
Solution
तार द्वारा आवेश की स्थिति पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र कागज तल के लम्बवत् अन्दर की ओर है अत: फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम से बल $OY$ के अनुदिश होगा।
Standard 12
Physics