- Home
- Standard 12
- Physics
4.Moving Charges and Magnetism
easy
यदि प्रोटॉनों की दो किरणावली एक-दूसरे के समान्तर एवं एक ही दिशा में जा रही हैं, तो वे
A
एक-दूसरे पर कोई बल आरोपित नहीं करेंगी
B
एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करेंगी
C
एक-दूसरे को आकर्षित करेंगी
D
परस्पर लम्बवत् दिशा में घूम जायेंगी
(AIIMS-2004)
Solution
यदि आवेशित कण अन्तरिक्ष में स्वतंत्रतापूर्वक गति करते हैं तो इनके बीच विद्युत बल, इनके बीच लगने वाले चुम्बकीय बल से शक्तिशाली होता है। अत: विद्युत बल के कारण ये एक दूसरे को प्रतिकर्षित करेंगे।
Standard 12
Physics
Similar Questions
medium