लम्बाई $L$ के एक तार का प्रति इकाई लम्बाई द्रव्यमान $6.0 \times 10^{-3} \,kgm ^{-1}$ है तथा इस पर $540\, N$ का तनाव लगाया हुआ है। यदि इसकी दो क्रमागत अनुनाद आवृत्तियों का मान $420 \,Hz$ और $490\, Hz$ हो, तो $L$ का मीटर में मान है?
$8.1 \;m$
$5.1 \;m$
$1.1 \;m$
$2.1 \;m$
यदि किसी तनी हुयी डोरी की आवृत्ति $n$ एवं इसके विभिन्न खण्डों की आवृत्तियाँ ${n_1},{n_2},{n_3}.........$ है तो क्या सही है
$0.5 m$ लम्बी एवं $2 × 10{^{-4}}\,kg$ द्रव्यमान की डोरी पर जब $20 N$ का तनाव आरोपित करते हैं तो उत्पन्न द्वितीय संनादी की आवृत्ति .... $Hz$ होगी
सरल रेखा के अनुदिश संचरित एक अनुप्रस्थ तरंग के लिये दो शिखरों (श्रृंग) के मध्य दूरी $5\, m$ है जबकि एक श्रृंग व एक गर्त के मध्य दूरी $1.5 \,m$ है। तरंगों की संभावित तरंगदैर्ध्य ( $m$ में) होगी।
एक सोनोमीटर का तार जिसकी लम्बाई $95$ सेमी या $100 $ सेमी है, दोनों अवस्थाओं में एक स्वरित्र के साथ प्रति सैकण्ड $4$ विस्पंद उत्पन्न करता है। स्वरित्र की आवृत्ति ..... $Hz$ होगी
एक ही पदार्थ के एकसमान लंबाई परंतु भिन्न त्रिज्या $r$ तथा $2 r$ के दो तारों को जोड़कर, $2 L$ लम्बाई का एक तार बनाया जाता है। यह इस प्रकार कम्पित होता है कि दोनों तारों का जोड़ एक निस्पंद बने। यदि तार $A$ में प्रस्पंदों की संख्या $p$ है और $B$ में $q$ है, तब अनुपात $p : q$ है।