- Home
- Standard 12
- Physics
13.Nuclei
medium
एक रेडियोएक्टिव प्रादर्श की सक्रियता $280$ दिन के बाद $6000 \,dps$ है जो $140$ दिन के बाद घटकर $3000\, dps$ हो जाती है तो नमूने की प्रारम्भिक सक्रियता ($dps$ में) होगी
A
$6000$
B
$9000$
C
$3000$
D
$24000$
(IIT-2004)
Solution
यदि रेडियोसक्रिय प्रतिदर्श (सेम्पल) की सक्रियता $140$ दिन में घटकर आधी हो जाती है।
इसलिए सेम्पल की अर्द्धआयु $140$ दिन है। $280$ दिन में $2$ अर्द्धआयु होगी।
इसलिए अर्द्धआयु पहले इसकी सक्रियता $({2^2} \times $ वर्तमान सक्रियता) थी।
$\therefore$ प्रारम्भिक सक्रियता = ${2^2} \times 6000 = 24000\,dps.$
Standard 12
Physics