11.Dual Nature of Radiation and matter
medium

नीचे दो कथन दिए गए है:

कथन$-I :$ दो फोटॉनों जिनके रैखिक संवेग समान हैं, उनकी तरंगदैर्ध्य समान होती है।

कथन$-II :$ यदि किसी फोटॉन की तरंगदैर्ध्य कम हो जाती है तो उस फोटॉन का संवेग और ऊर्जा भी कम हो जाएगी।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित उत्तर चुनिए।

A

दोनों कथन $I$ और कथन $II$ सही हैं।

B

कथन $I$ गलत है परन्तु कथन $II$ सही हैं।

C

दोनों कथन $I$ और कथन $II$ गलत हैं।

D

कथन $I$ सही है परन्तु कथन $II$ गलत है।

(JEE MAIN-2021)

Solution

If linear momentum are equal then wavelength also equal

$p=\frac{h}{\lambda}, E=\frac{h c}{\lambda}$

On decreasing wavelength, momentum and energy of photon increases.

 

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.