- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
medium
कोई इलेक्ट्रॉन विरामावस्था से किसी एकसमान तथा ऊपर को ऊर्ध्वाधर विघुत-क्षेत्र $E$ में कोई दी गई दूरी, $h$ गिरता है । अब विघुत-क्षेत्र का परिमाण अपरिवर्तित रखते हुए इसकी दिशा उत्क्रमित कर दी जाती है । किसी प्रोटॉन को विरामावस्था से इतनी ही ऊर्ध्वाधर दूरी $h$ तक इसमें गिरने दिया जाता है । प्रोटॉन के गिरने में लिए गए समय की तुलना में इलेक्ट्रॉन द्वारा गिरने में लिया गया समय है
A
कम
B
$5$ गुना अधिक
C
समान
D
$10$ गुना अधिक
(NEET-2018)
Solution
$h = \frac{1}{2}\frac{{eE}}{m}{t^2}$
$\therefore \,\,t = \sqrt {\frac{{2hm}}{{eE}}} $
$\therefore \,\,t \propto \sqrt m $ as $'e'$ is same for electron and proton.
$\because $ Electron has smaller mass so it will take smaller time.
Standard 12
Physics