Gujarati
10-2.Transmission of Heat
medium

खाने की वस्तुओं को ठण्डा रखने के लिए प्रयुक्त बर्फ-बॉक्स की दीवारों का क्षेत्रफल $1$ मीटर$‌‌‌_2$ है और प्रत्येक दीवार की मोटाई $5.0$ सेमी है। बर्फ-बॉक्स की ऊष्मा चालकता  $K = 0.01$जूल/मीटर$°$सैन्टीग्रेड है। यह बॉक्स ${0^o}$सैन्टीग्रेड की बर्फ तथा खाने की वस्तुओं से भर दिया जाता है जबकि दिन का ताप $30°$ सैन्टीग्रेड है। बर्फ की गलन गुप्त ऊष्मा का मान $334 \times {10^3}$ जूल/किलोग्राम है, तो एक दिन में पिघलने वाली बर्फ की मात्रा  ........ $gms$ होगी ($1$ दिन $=$ $86,400$ सैकण्ड)

A

$776$

B

$7760$

C

$11520$

D

$1552$

Solution

$\frac{{dQ}}{{dt}} = \frac{{KA}}{l}d\theta $ $ = \frac{{0.01 \times 1}}{{0.05}} \times 30$ $= 6J/sec$

एक दिन $(86400 sec)$ में स्थानान्तरित ऊष्मा

$Q = 6 \times 86400 = 518400\,J$

अब $Q = mL$

$m = \frac{Q}{L}$ $ = \frac{{518400}}{{334 \times {{10}^3}}}$ $=1.552 kg = 1552g$

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.