कोई पिंड $150\, m$ की ऊँचाई से विराम से गिराया जाता है तथा उसी क्षण किसी अन्य पिंड को $100\, m$ की ऊँचाई से विराम से गिराया जाता है। यदि दोनों प्रकरणों में त्वरण समान है, तो $2\, s$ के पश्चात् इनकी ऊँचाइयों में क्या अंतर है ? समय में परिवर्तन के साथ इस ऊँचाई के अंतर में क्या परिवर्तन होता है ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Initial difference in height $=(150-100) \,m =50 \,m$

Distance travelled by first body in $2 \,s=h_{1}=0+\frac{1}{2}\, g(2)^{2}=2\, g$

Distance travelled by another body in $2 \,s=h_{2}=0+\frac{1}{2} \,g(2)^{2}=2 \,g$

After $2 \,s$, height at which the first body will be $= h _{1}^{\prime}=150-2\, g$

After $2\, s,$ height at which the second body will be $= h _{2}^{\prime}=100-2\, g$

Thus, after $2\, s$, difference in height $=150-2\, g -(100-2\, g )$

$=50 \,m =$ initial difference in height

Thus, difference in height does not vary with time.

Similar Questions

गति के समीकरण किसी एकसमान वेग से गमन करते पिंड के लिए किस प्रकार परिवर्तित होते हैं ?

किसी साइकिल सवार की गति को वेग-समय ग्राफ (चित्र) में दर्शाया गया है। इस गति का त्वरण, वेग तथा $15$ सेकंड में साइकिल सवार द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए।

दो गेंद एक ही क्षण अपने-अपने क्रमश: आरंभिक वेगों $u_{1}$ तथा $u_{2}$ से ऊपर की ओर ऊर्ध्वाधर दिशा में फेंकी जाती हैं। सिद्ध कीजिए कि इनके द्वारा तय की गई ऊँचाइयाँ $u_{1}^{2}: u_{2}^{2}$ के अनुपात में होंगी। (यह मानिए कि उपरिमुखी त्वरण $-g$ तथा अधोमुखी त्वरण $+g$ है )।

चार कार $A , B , C$ तथा $D$ किसी समतल सड़क पर गति कर रही हैं। इनके दूरी-समय ग्राफ चित्र में दर्शाए गए हैं। सही कथन चुनिए

यदि किसी पिंड का विस्थापन, समय के वर्ग के अनुक्रमानुपाती है, तो वह वस्तु गमन करती है