11.Thermodynamics
hard

एक गैस का कार्नो चक्र (उत्क्रमणीय) दाब-आयतन वक्र के द्वारा आरेख में प्रदर्शित किया गया है।

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

$ I. $    क्षेत्रफल $ABCD =$ गैस पर किया गया कार्य

$ II.$   क्षेत्रफल $ABCD =$ कुल अवशोषित ऊष्मा

$ III. $ चक्रण में आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन $= 0$

इनमें से कौन सत्य है

A

केवल $I$

B

केवल $  II $

C

$II$ एवं $ III$

D

$I, II$ एवं $III$

Solution

गैस द्वारा किया गया कार्य (चूँकि चक्रीय प्रक्रम दक्षिणावर्ती है)    $\therefore \Delta  W =$ क्षेत्रफल $ABCD $    

ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से, $\Delta  Q$ (कुल ऊष्मा अवशोषित) $= \Delta  W =$ क्षेत्रफल $ABCD$

 चूँकि चक्रीय प्रक्रम में $\Delta  U = 0$

Standard 11
Physics

Similar Questions

लिस्ट $I$ चार विभिन्न तंत्रो की ऊष्मागतिकी प्रक्रम (thermodynamic process) को दर्शाता है। लिस्ट $II$ में इस प्रक्रम के कारण आंतरिक ऊर्जा (internal energy) के परिमाण (या तो परिशुद्व या निकटतम) में संभावित परिवर्तन दिया गया है।

$List-I$ $List-II$
($I$) $10^{-3} kg$ पानी को $100^{\circ} C$ पर इसी तापमान पर भाप में परिवर्तित किया जाता है, दाब $10^5 Pa$ है। इस प्रक्रम में आयतन में परिवर्तन $10^{-6} m ^3$ से $10^{-3} m ^3$ है। पानी की गुप्त ऊष्मा (Latent heat) $=$ $2250 kJ / kg$ है । ($P$) $2 kJ$
($II$) $0.2$ $0.2$ मोल की एक दृढ़ द्विपरमाणुक (rigid diatomic) आदर्श गैस के $V$ आयतन को $500 K$ तापमान पर समदाबीय प्रसारण से $3 V$ आयतन में परिवर्तित किया जाता है। मान लें $R=8.0 Jmol ^{-1} K^{-1}$.  ($Q$) $7 kJ$
($III$) एक मोल की एकपरमाणुक (monoatomic) आदर्श गैस को रूद्धोष्म (adiabatic) प्रक्रम द्वारा आयतन $V=\frac{1}{3} m^3$ और दबाव $2 k P a$ से आयतन $\frac{v}{8}$ में दबाया जाता है। ($R$) $4 kJ$
($IV$) तीन मोल की द्विपरमाणुक आदर्श गैस, जिसका अणु कम्पित (vibrate) कर सकता है, को $9 kJ$ की ऊष्मा दी गई है और समदाबी प्रसारण करती है। ($S$) $5 kJ$
  ($T$) $3 kJ$

निम्न में से कौनसा एक विकल्प सही है ?

normal
(IIT-2022)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.